Another shocking thing has been revealed by teacher of Ryan International School, Gurugram where the accused class 11th student has been claimed of trying to mix poison in the school's water tank. The teacher claims that the student's impression in class, students and even in his family is not good. What else the teacher revealed about the accused student and what the juvenille court has been ordered for the accused student, find all the details now, here in this video.
प्रद्युमन केस में अब स्कूल के शिक्षकों ने जो ख़ुलासे किए हैं, उसे सुनकर आप दंग रह जायेंगे. दरअसल स्कूली शिक्षकों का दावा है कि प्रद्युम्न का आरोपी छात्र पहले से ही गुस्सेल और अलग मिजाज़ का रहा है. छात्र पर आरोप है कि उसने एक बार साजिशन स्कूल के पानी की टंकी में ज़हर मिलाने की कोशिश की थी.इसके अलावा उस छात्र का रवैया स्कूल, घर और साथी छात्रों के साथ भी काफी बुरा रहा है. जानें पूरी ख़बर.